मुजफ्फरपुर, सितम्बर 19 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले में 12 हजार शिक्षक सात दिनों में 25 लाख कॉपी जाचेंगे। पहली से आठवीं के साढ़े पांच लाख बच्चों की अर्धवार्षिक परीक्षा की कॉपी जांच शुक्रवार से शुरू हो गई है। इसमें पहली और दूसरी कक्षा के बच्चों की कॉपी जांच स्कूल में ही हो रही है। तीसरी से आठवीं के बच्चों की कॉपियों की जांच कॉम्प्लेक्स रिसोर्स सेंटर पर होगी। इसे लेकर कॉम्प्लेक्स रिसोर्स सेंटर पर शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है। यहीं बैठकर शिक्षक कॉपी जाचेंगे। 26 सितम्बर तक कॉपी जांच पूरी कर लेनी है। एक वीक्षक को मिलेगा 100 रुपये का नाश्ता अर्द्धवार्षिक कॉपियों की जांच में लगे शिक्षकों को मूल्यांकन केन्द्र पर नाश्ता भी कराया जाएगा। एक शिक्षक के लिए 100 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से खर्च करना है। इसके साथ ही स्टेशनरी की सामग्री के ल...