गाजीपुर, अक्टूबर 17 -- गाजीपुर, संवाददाता। डीएम अविनाश कुमार के निर्देश पर मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम के लिए सहायक आयुक्त खाद्य रमेश चंद्र पाण्डेय के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान छह नमूना जांच के लिए भेजा गया। साथ ही 12 हजार आठ सौ के सामग्रियों को खामियां मिलने पर नष्ठ कराया गया। अभियान के दौरान दिलदारनगर स्थित रामआषीश यादव खोवा मण्डी के प्रतिष्ठान से खोवा का एक नमूना संग्रह ,भदौरा बस स्टैण्ड, जमानिया इन्दल यादव के थोक खोवा विक्रय प्रतिष्ठान से खोवा का एक नमूना, भदौरा बाजार स्थित सुनील कुमार गुप्ता के प्रतिष्ठान मेसर्स-परमपरा स्वीट्स से बर्फी का एक नमूना एवं 40 किलोग्राम चीनी का सीरा अनुमानित मूल्य रूपया 4000 एवं 20 किलोग्राम छेना मिठाई अनुमानित मूल्य 4800 रूपया का सामग्री सीज करते हुए कार्...