कानपुर, दिसम्बर 5 -- उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में राज्य सरकार द्वारा आयोजित की जाने वाली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी) 5.0 को विकास का अहम चरण माना जा रहा है। इसी क्रम में जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जनपद से संबंधित परियोजनाओं की प्रगति, विभागवार उपलब्धियों और निवेश प्रस्तावों की अद्यतन स्थिति पर विस्तृत चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि जीबीसी केवल समारोह नहीं, बल्कि निवेश को जमीन पर उतारने की एक निर्णायक प्रक्रिया है। जनपद को Rs.12,000 करोड़ का लक्ष्य दिया गया है, जिसके सापेक्ष विभिन्न विभागों और निवेशकों की ओर से करीब Rs.4,000 करोड़ का निवेश 'रेडी टू ग्राउंड' स्थिति में है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि शेष लक्ष्यों को ...