मेरठ, सितम्बर 20 -- नवरात्रि व दशहरा पर लोगों को सुरक्षित खाद्य, पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए अभिहित अधिकारी दीपक सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी रवि शर्मा के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष अभियान में जिले के 12 स्थानों शास्त्रीनगर, गंगानगर, तोपखाना, कंकरखेड़ा, पल्लवपुरम, दिल्ली रोड, परतापुर समेत गढ़ रोड की दुकानों से कुटू का आटा, कुटू गिरी के 12 सैंपल लिए गए। इन सैंपल को जांच को भेजा। इससे पहले कुट्टू के आटा खाने से लोगों के बीमार होने की घटनाएं हो चुकी हैं। जांच में मिलावट भी पाई गई। इसी को ध्यान में रखकर आटे की सैंपलिंग की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...