रामगढ़, जुलाई 16 -- कुजू, निज प्रतिनिधि। अग्रसेन डीएवी पब्लिक स्कूल भरेचनगर में आयोजित दो दिवसीय क्लस्टर स्तरीय डीएवी राष्ट्रीय खेल 2025 का मंगलवार को समापन हुआ। इस दौरान कराटे, वूशु व रेस्लिंग में 12 स्कूलों के 200 से अधिक खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि रामगढ़ के जिला खेल अधिकारी मारकस हेंब्रम व विशिष्ट अतिथि डीएवी आरा के प्राचार्य आलोक कुमार उपस्थित हुए। मौके पर मुख्य अतिथि ने विभिन्न श्रेणियों में जीत दर्ज करने वाले खिलाड़ियों को पदक प्रदान कर हौसला बढ़ाया। कहा कि शारीरिक शक्ति बनाए रखने के लिए खेलकूद आवश्यक है। कार्यक्रम में डीएवी बरही प्राचार्य आशुतोष कुमार, तोपा के आरके सिन्हा व गिद्दी ए के मनप्रिया चटर्जी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के दौरान रेफरल अस्पताल भरेचनगर की मेडिकल टीम ने पूरे दो दिनो...