चंदौली, जुलाई 24 -- चंदौली। चंदौली। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी सचिन कुमार की अध्यक्षता में बुधवार की शाम सदर बीआरसी पर 25 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों एवं प्रभारी प्रधानाध्यापकों की बैठक हुई। छात्र उपस्थिति के संबंध में समीक्षा की गई। इस दौरान 12 स्कूलों के प्रधानाध्यापक और प्रभारी प्रधानाध्यापक अनुपस्थित रहे। इससे नाराजगी प्रकट करते हुए बीएसए ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने विद्यालयों में नामांकन के सापेक्ष शत-प्रतिशत उपस्थिति बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से जिले के स्कूलों में मध्याह्न भोजन योजना संचालित किया जा रहा है। एमडीएम संचालन की सूचना आईवीआरएस पर प्रति कार्य दिवस प्रधानाचार्यों की ओर से उपलब्ध कराया जाता है। सीएम डैश बोर्ड पर उपस्थिति की बकाएदे...