मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 21 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले के 12 स्कूलों की बेटियों के लिए रविवार को सैनिटरी वेंडिंग मशीन दिया गया। चैपमैन गर्ल्स प्लस 2 स्कूल में मशीन का वितरण कार्यक्रम रखा गया, जिसमें कई हाई और प्लस-2 स्कूलों के प्रभारी शामिल हुए। जल शक्ति राज्य मंत्री की ओर से वितरण कार्यक्रम किया गया। मंत्री डॉ. राजभूषण चौघरी ने कहा कि ऐसी स्कूलों का चयन किया गया है, जहां बेटियों की संख्या अधिक है। इस तरह की व्यवस्था स्कूलों में ड्रॉप आउट की संख्या को घटाएगी और शिक्षण व्यवस्था के साथ ही भागीदारी भी बढ़ेगी। जिन स्कूलों को वेडिंग मशीन उपलब्ध कराई गई है, उनमें उमवि कफेन चौधरी, उच्च विद्यालय जसरंग, उच्च विद्यालय पिरौछा, राजकीयकृत अमीरी उच्च विद्यालय कांटा, उच्च विद्यालय जजुआर, उच्च माध्यमिक विद्यालय विशुनपुर, उच्च माध्यमिक विद्यालय शिवद...