सीतापुर, नवम्बर 6 -- सीतापुर, संवाददाता। जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राज्यीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई। जिसमें जिलाधिकारी ने बताया कि जहां पर 12 सौ से अधिक वोटर है, उन क्षेत्रों में नए बूथों का चयन किया जाना है। साथ ही नए बूथों के चयन तथा क्षेत्रों में बूथों का परिवर्तन हुआ है, उसकी भी सूचना कारण सहित समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राज्यीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत करायें। उन्होंने सभी से अपील की है कि यदि कोई बूथ संबंधी कोई भी समस्या एवं शिकायत हो तो निर्धारित तक अवगत करा दें। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि तहसीलों पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण तहसील स्तर पर गुणवत्तापरक ढंग से किया जाये...