लखीसराय, मई 13 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बुद्ध पूर्णिमा के विशेष अवसर पर सोमवार को डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में लाली पहाड़ी पर विशेष कार्यक्रम आयोजित की गई। बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर इस वर्ष लखीसराय की ऐतिहासिक और आध्यात्मिक भूमि लाली पहाड़ी पर एक अनोखा और अत्यंत शुभ कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन इसलिए भी विशेष रहा क्योंकि लगभग 1200 वर्षों के अंतराल के बाद इस पवित्र स्थल पर विधिवत पूजा-अर्चना सम्पन्न की गई। लाली पहाड़ी जिसे अनेक विद्वानों और स्थानीय मान्यताओं के अनुसार गुरु पद्मसंभव की तपोभूमि और जंगडोक पलरी से जोड़ा जाता है, आज फिर से अपने प्राचीन गौरव को प्राप्त कर रही है। बुद्ध पूर्णिमा पर आयोजित इस समारोह में क्षेत्र के श्रद्धालुओं, बौद्ध अनुयायियों, शोधकर्ताओं तथा सांस्कृतिक प्रेमियों ने बड़ी संख्या में भाग...