औरैया, जनवरी 9 -- औरैया, संवाददाता। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं से पहले प्री-बोर्ड परीक्षाएं 12 जनवरी से शुरू होंगी। परीक्षा कार्यक्रम यूपी बोर्ड द्वारा जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार तय किया गया है। प्री-बोर्ड परीक्षाएं 12 जनवरी से 30 जनवरी तक चलेंगी। जिले के सभी विद्यालयों को इसी कार्यक्रम के अनुसार परीक्षाएं कराने के निर्देश दिए गए हैं। पिछले वर्ष यूपी बोर्ड की मुख्य परीक्षाओं में एहतियातन एक अतिरिक्त प्रश्नपत्र सेट दिया गया था, जिसे परीक्षा समाप्त होने के बाद वापस मंगा लिया गया था। यही प्रश्नपत्र सेट इस बार प्री-बोर्ड में उपयोग किए जाएंगे। इससे विद्यार्थियों को मुख्य परीक्षा के स्वरूप को समझने और अभ्यास का अवसर मिलेगा। इसके साथ ही उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में भी बोर्ड पैटर्न की समानता का ध्यान रखा जाएगा। प्रशा...