दुमका, नवम्बर 11 -- दुमका, प्रतिनिधि। जिले के सभी प्रखंडों में 12 से 28 नवंबर तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। उपरोक्त जानकारी देते हुए सिविल सर्जन-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कमलेश्वर प्रसाद ने बताया कि रक्तदान शिविरों का उद्देश्य जिले में रक्त की उपलब्धता को सुनिश्चित करना एवं जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना है। सिविल सर्जन ने बताया कि सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अपने-अपने प्रखंडों में शिविर आयोजन की समुचित तैयारी सुनिश्चित करें तथा अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि रक्तदान एक महान कार्य है, जिससे कई लोगों को नया जीवन मिलता है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए रक्तदान के इस महा अभियान में भाग लेना चाहिए। वर्तमान में 12 से 20 नवंबर तक लगने वाले रक्त...