अमरोहा, जनवरी 3 -- अमरोहा। यूपी बोर्ड परीक्षा से पहले जिले में 12 से 27 जनवरी के बीच प्री बोर्ड परीक्षा कराई जाएगी। गौरतलब है कि 18 फरवरी से यूपी बोर्ड परीक्षा शुरू होगी। इसके पहले प्रायोगिक और प्री बोर्ड परीक्षाएं होनी है। परीक्षाएं बोर्ड के मूल प्रश्नपत्रों के अनुरूप कराई जाएंगी। साल 2025 में उपयोग न किए गए अतिरिक्त प्रश्नपत्रों का प्रयोग इसमें होगा। छात्र-छात्राएं वास्तविक बोर्ड परीक्षा के स्तर का अनुभव प्राप्त कर सकेंगे। जिले में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के कुल 51277 परीक्षार्थी प्री बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। डीआईओएस डॉ.प्रवेश कुमार ने बताया कि सभी विद्यालयों को समय से परीक्षा के आयोजन की तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया है। परीक्षा को सीसीटीवी की निगरानी में कराया जाएगा। लापरवाही पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की...