धनबाद, अप्रैल 28 -- चासनाला। बीसीसीएल के पाथरडीह कोल वाशरी स्थित मिवान स्टील लिमिटेड (मोनेट) में सोमवार को जनता श्रमिक संघ के बैनर तले स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने सहित 12 सूत्री मांगों को लेकर प्रबंधन पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए अनिश्चिकालीन चक्का जाम आंदोलन शुरू किया गया है। जिससे प्लांट सहित ट्रांसपोटिंग ठप पड़ गया है। स्थानीय लोगो ने प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया। इस दौरान गुस्साए स्थानीय लोगो ने मिवान के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया। जहां पाथरडीह पुलिस मौके पर पहुंच कर आंदोलनकारियों को समझा बुझाकर ताला खुलवाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जनता श्रमिक संघ के केंद्रीय सचिव मुद्रिका पासवान ने कहा कि 15 अप्रैल को बीसीसीएल प्रबंधन के साथ झरिया विधायक रागिनी सिंह के नेतृत्व में वार्ता हुई थी। जिसमे प्रबंधन में हामी भरी...