धनबाद, मई 14 -- अलकडीहा, प्रतिनिधि। एनटीएसटी, जीनागोरा विभागीय परियोजना का विस्तारीकरण सहित 12 सूत्री मांगों को लेकर जनता मजदूर संघ के बैनरतले सोमवार से चल रहे छह दिवसीय धरना लोदना क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य द्वार पर दूसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान भारी संख्या में मजदूर शामिल हुए। प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। कहा कि जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो 22 मई से लोदना क्षेत्र की ट्रांसपोर्टिंग एवं डिस्पैच ठप किया जाएगा। वक्ताओं ने कहा कि मुख्य मांग यह है कि एनटीएसटी जीनागोरा विभागीय परियोजना को प्रबंधन सुचारू रूप से चलाने का काम करे, परियोजना का विस्तारीकरण हो, श्रम शक्ति बजट में वेकेंसी मंगाया जाए, रिजल्टेंट वेकेंसी, प्रमोशन, रेगुलाइज आदि का समाधान प्रबंधन जल्द करे, कोलियरी क्षेत्र और आउटसोर्सिंग के जद में आने वालों का समुचित संसाधनों के स...