सिद्धार्थ, फरवरी 14 -- बांसी, हिन्दुस्तान संवाद। भारतीय किसान यूनियन टिकैत की तरफ से बांसी तहसील में शुक्रवार को धरना प्रदर्शन किया गया। धरना के बाद 12 सूत्री मांग पत्र एसडीएम को सौंप समस्याओं के निदान की मांग की। जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार पांडेय ने आरोप लगाया कि बांसी तहसील में लेखपाल पूरी तरह रिश्वतखोरी पर आमादा हो गए हैं। बिना पैसा दिए कोई भी काम नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि राशन के कोटेदार कम गल्ला दे रहे हैं और उनके राशन को काला बाजार में बेच रहे हैं। इसकी तमाम शिकायतें उन्हें प्राप्त हुई हैं। इसके अलावा अन्य तमाम समस्याएं क्षेत्र में हैं जिसका समाधान नहीं हो रहा है। धरना के बाद 12 सूत्री मांग पत्र एसडीएम को सौंप कर समस्याओं के निदान की मांग की। एसडीएम शशांक शेखर राय ने कहा कि जो भी शिकायतें ज्ञापन में हैं उसकी जांच कराई जाएगी। दोषि...