गाजीपुर, सितम्बर 6 -- जखनिया। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) सीपीएम के पूर्व राष्ट्रीय सचिव स्व. सीताराम येचुरी की प्रथम पुण्यतिथि 12 सितम्बर को गाजीपुर के भारद्वाज भवन, सिटी रोड, लंका पर मनाई जाएगी। यह कार्यक्रम प्रातः 11 बजे से होगा। कार्यक्रम में सीपीएम के राज्य सचिव मंडल सदस्य व सीटू नेता कामरेड प्रेमनाथ राय मुख्य वक्ता के रूप में भाग लेंगे। इस दौरान स्व. येचुरी के संघर्षमय जीवन, विचारधार और समाज के वंचित वर्गों के लिए किए गए योगदान पर चर्चा की जाएगी। सीपीएम नेता विजय बहादुर सिंह ने बताया कि स्व. येचुरी ने हमेशा मजदूरों, किसानों और शोषित वर्गों की आवाज बुलंद की। इस कार्यक्रम में जिले भर के वामपंथी कार्यकर्ता, किसान नेता व मजदूर संगठनों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...