चंडीगढ़, सितम्बर 7 -- हरियाणा के हिसार के महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट से जयपुर के लिए 12 सितंबर से फ्लाइट शुरू हो रही है। डीजीसीए ने शेड्यूल जारी कर दिया है और अलायंस एयर ने अपनी वेबसाइट पर टिकटों की बिक्री भी शुरू कर दी है। फ्लाइट हर शुक्रवार को सुबह 11:10 बजे जयपुर से उड़ान भरकर 12:10 बजे हिसार पहुंचेगी। शाम 5:35 बजे हिसार से उड़ान भरकर 6:40 बजे जयपुर पहुंचेगी। टैक्स सहित किराया लगभग 2300 रुपये होगा और सीट बुकिंग का चार्ज अलग से लगेगा। इस नई फ्लाइट का उद्घाटन मुख्यमंत्री नायब सैनी करेंगे। फ्लाइट से राजस्थान और हरियाणा के यात्रियों को फायदा होगा। इससे पहले हिसार से दिल्ली, अयोध्या और चंडीगढ़ के लिए फ्लाइट शुरू हो चुकी हैं।350 किलोमीटर का सफर सवा से डेढ़ घंटे में मार्ग से हिसार से जयपुर की सड़क दूरी 350 किलोमीटर है और साढ़े 5 घंटे का समय लगता ह...