गोपालगंज, जुलाई 28 -- - छपरा-थावे रेलखंड से गोरखपुर व लखनऊ तक की यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को मिलेगी सुविधा हावड़ा-लालकुंआ स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़ने से कोलकाता तक की यात्रा करने में सहूलियत होग गोपालगंज, हमारे प्रतिनिधि। छपरा-थावे रेलखंड के छपरा जंक्शन से गोमतीनगर जाने वाली ट्रेन संख्या 15114 व 15113 गोमतीनगर एक्सप्रेस का परिचालन अब नई समय सारणी के अनुसार होगा। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इस ट्रेन की समय सारणी में आगामी 12 सितंबर 2025 से 20 मिनट की कमी की है। जानकारी के अनुसार, अप साइड से पहली बार 12 सितंबर को गोमतीनगर एक्सप्रेस छपरा जंक्शन से शाम 6:50 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय अनुसार शाम 6:30 बजे चलेगी। यह ट्रेन शाम 6:50 बजे छपरा कचहरी, मढ़ौरा 7:18, मशरक 7:37, राजापट्टी 7:51, दिघवा दुबौली 8:08, सिधवलिया 8:24, गोपा...