मेरठ, मई 30 -- मेरठ। 12 साल से लापता पिता की वीडियो एकाएक सामने आई तो परिवार में खलबली मच गई। परिवार थाने पहुंचा तो मामला सोशल मीडिया से जुड़ा बताकर उन्हें साइबर थाने भेज दिया गया। गुरुवार को एसएसपी के आदेश पर बुधवार को साइबर थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया। मामला जानी क्षेत्र के अजमपुर गांव का है। यहां रहने वाले अनिल चौधरी 17 अक्टूबर 2012 को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। परिवार ने थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी। कई माह पुलिस तलाश करती रही लेकिन कुछ पता नहीं चला। कुछ दिन पहले परिवार को किसी ने सूचना दी कि अनिल चौधरी की वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहा है। उनके बेटे अजय कुमार ने चेक किया तो वास्तव में यूट्यूब और इंटाग्राम समेत अलग-अलग प्लेटफार्म पर उनके पिता की वीडियो वायरल हो रही थी। अजय ने पहले अपने स्तर से आईडी का पता लगाने का प्रया...