मेरठ, सितम्बर 7 -- एसटीएफ मेरठ यूनिट ने डबल मर्डर के आरोपी और 50 हजार के इनामी इरफान को महाराष्ट्र के नांदेड से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 2006 में मेरठ के कस्बा हर्रा में छेड़छाड़ का विरोध करने पर पड़ोसी व उसकी बेटी की चाकू से गर्दन रेतकर हत्या की थी। मेरठ जेल में बंद रहने के दौरान 2013 में गैंगवार में इरफान घायल हो गया था और उसे मेडिकल में भर्ती कराया था। यहां से वह पुलिस अभिरक्षा से फरार होकर पहले कर्नाटक और वहां से महाराष्ट्र फरार हुआ। इसके बाद नौ साल बिहार में आयुर्वेद और यूनानी दवाखाना उसने चलाया। एसटीएफ एएसपी ब्रिजेश सिंह ने बताया इरफान सरूरपुर थानाक्षेत्र के हर्रा कस्बे का मूल निवासी है। इरफान के पड़ोसी जुल्फीकार का मिठाई पर चांदी के वर्क बनाने का काम था। उसके यहां आसपास की कई युवतियां काम करने आती थी। इरफान युवतियों से छेड़छाड़ क...