नई दिल्ली, मई 27 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दक्षिण पश्चिम जिला पुलिस की एएटीएस टीम ने पिछले 12 साल से अवैध रूप से भारत में रह रहे बांग्लादेशी परिवार को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में मोहम्मद असद अली उसकी पत्नी नसीमा बेगम, बेटा मोहम्मद नईम खान और बेटी आशा मोनी शामिल हैं। आरोपियों के पास से पुलिस ने बांग्लादेशी पहचान दस्तावेज बरामद किए गए। पुलिस ने सभी कोडल औपचारिकताओं के बाद चारों को उनके देश भेजने के लिए निर्वासन केंद्र में भेज दिया गया। पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र चौधरी ने बताया कि इंस्पेक्टर राम कुमार की टीम अवैध रूप से जिले में रह रहे अवैध प्रवासियों का डाटा तैयार कर रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम को पता चला कि एक परिवार पिछले 12 साल से अवैध रूप से दिल्ली कैंट इलाके में रहता है।पुलिस ने सूचना को पुख्ता करने के बाद इलाके में तलाशी ...