हरदोई, अक्टूबर 1 -- सुशान्त सिंह हरदोई। कन्या सुमंगला योजना में जिम्मेदारों ने अपनी और अपने चहेतों की जेब भरने के लिए जम कर सरकारी पैसा लुटाया। सरकारी बजट की लूट के लिए 12 वर्ष की बेटी को स्नातक में प्रवेश लेना दिखाया गया तो कहीं कक्षा एक में एडमीशन का लाभ देने के बाद अगले ही वर्ष उसका कक्षा छह में प्रवेश लेना दिखा कर उसके खाते में धनराशि भेज दी गई। ऐसे अजब गजब कारनामें कर विभागीय जिम्मेदारों ने 410 मामलों में नियम विरुद्ध तरीके से 13 लाख 52 हजार रुपये का भुगतान किया है।इस मामले में कायार्लय प्रधान महालेखाकार लेखा परीक्षा प्रथम प्रयागराज के उप महालेखाकार अमृतेश शुक्ल ने इस संबंध में जिलाधिकारी को पत्र भेजा है। जिलाधिकारी अनुनय झा ने मुख्य विकास अधिकारी को नियमानुसार कार्रवाई की जिम्मेदारी सौंपी है। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत व...