गुमला, फरवरी 19 -- सिसई, सीताराम। प्रखंड के विश्रामपुर स्थित आईटीआई में स्थापना के 12 साल बाद आखिरकार पढ़ाई शुरू हो गई। जिससे सिसई, बसिया, कामडारा और भरनो के ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। 11 फरवरी को जिला नियोजन पदाधिकारी राम बारिक की पहल पर संस्थान में पढ़ाई की शुरुआत हुई। फिलहाल दो ट्रेड-इलेक्ट्रीशियन और फीटर में 65 छात्र नामांकित हैं। शिक्षण व्यवस्था के लिए छह स्टाफ की बहाली की गई है। हालांकि स्टाफ क्वार्टर की कमी के कारण शिक्षक गुमला से आना-जाना कर रहे हैं। सिसई आईटीआई की आधारशिला 2012-13 में तत्कालीन विधायक और पूर्व शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव की अनुशंसा पर रखी गई थी,ताकि क्षेत्र के युवाओं को तकनीकी शिक्षा के लिए गुमला या रांची न जाना पड़े। भवन निर्माण विभाग ने 2015-16 में इसका निर्माण पूरा कर विभाग को सौंप दिया था, लेकिन स्थानीय ...