श्रावस्ती, फरवरी 15 -- हीला हवाली - वर्ष 2012 में शुरू हुआ था पालिटेक्निक के भवन का निर्माण - 2018 से बंद है काम, मुंह चिढ़ा रही है अधूरी बिल्डिंग गिरंटबाजार, संवाददाता। तमाम दावे के बाद भी विकास योजनाओं को पंख नहीं लग पा रहे हैं। जो काम शुरू होता है उसे अधूरा छोड़ दिया जा रहा है। इसके कारण योजनाओं का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है। विकास क्षेत्र जमुनहा के हरदत्तनगर गिरंट में बनने वाले राजकीय पालीटेक्निक का कुछ ऐसा ही हाल है। विकास क्षेत्र जमुनहा की ग्राम पंचायत हरदत्त नगर गिरंट में वर्ष 2011-12 में राजकीय पालीटेक्निक कालेज का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। जिसकी कुल लागत लगभग 16 करोड़ रुपए थी। जिसमें शिक्षण भवन के साथ ही आवासीय भवन भी बनना था। पहले बजट का काम पूरा हो गया। लेकिन भवन का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका। निर्माण कार्य की जिम्मेद...