कानपुर, नवम्बर 15 -- कानपुर वरिष्ठ संवाददाता एचबीटीयू में शनिवार को सर पदमपत सिंहानिया एजुकेशन सेंटर के कक्षा 07 के छात्र अभिराम की दो पुस्तकों द लास्ट कॉर्नर ऑफ द यूनिवर्स और द अल्टीमेट पावर्स ऑफ द यूनिवर्स का विमोचन एचबीटीयू के कुलपति प्रोफेसर समशेर ने किया। उन्होंने कहा कि इतनी कम उम्र में दो पुस्तकों का लेखन एक उपलब्धि है। लेखक छात्र अभिराम ने बताया कि कोविड 19 के दौरान उसने नोट्स बनाने शुरू किए थे। वहीं, नोट्स आज बुक्स का रूप ले चुके हैं। अभिराम ने बताया कि एक में बेसिक यूनिवर्सल नॉलेज है और दूसरे में स्पेस मिशन व मिस्ट्री को शामिल किया गया है। उसने कहा कि वह इसरो में वैज्ञानिक बनना चाहता है। अपनी मां आभा दीक्षित को इसका क्रेडिट दिया। इस अवसर पर जीएचएस-आईएमआर के निदेशक डॉ. राहुल गोयल, स्कूल प्रिंसिपल भावना गुप्ता, डॉ. अरविंद कुमार को...