कानपुर, दिसम्बर 18 -- कानपुर देहात। रसूलाबाद थाना क्षेत्र के मगनू गांव के रहने वाले बारह साल के एक बच्चे ने घर में फांसी लगा ली। इससे उसकी मौत हो गई। जोत गांव के मजरा मगनू के रहने वाले आशाराम का बारह साल का पुत्र अमित कक्षा 7 में पढ़ता था। एक साल पहले छत से गिरकर घायल होने के बाद वह मानसिक अवसाद का शिकार हो गया था। परिजन उसकी बीमारी का इलाज करा रहे थे। मंगलवार रात में उसने घर के अंदर कमरे में छत के कुंडे में फांसी लगा ली। इससे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकरी पर रसूलाबाद थाने के एसआई राम किशोर गांव पहुंचे। लेकिन इसबीच परिजन उसके शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जा चुके थे। परिजनों ने पूछताछ में मानसिक तनाव में उसके आत्महत्या करने व कार्रवाई से इंकार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...