नई दिल्ली, जून 13 -- हस्तमैथुन वो बुरी लत है जो किसी भी इंसान को धीरे-धीरे खोखला बना देती है। आजकल के माहौल में ये समस्या किशोर हो रहे बच्चों में तेजी से फैल रही है। जिसकी वजह से काफी सारे पैरेंट्स परेशान रहते हैं और खुलकर इस बारे में किसी से बात नहीं कर पाते। मास्टरबेशन की इस समस्या को जब प्रेमानंद महाराज के सत्संग में उठाया गया तो उन्होंने बच्चों को इस बुरे मार्ग से बाहर निकालने का साधारण और आसान उपाय बताया। जिसे हर पैरेंट्स को अपनाना चाहिए।मास्टरबेशन क्यों है बुरा मास्टरबेशन एक सामान्य ह्यूमन एक्टीविटी है। जो किसी भी इंसान के सेक्स की फीलिंग को शांत करने के लिए हो सकती है। लेकिन ये फीलगुड एक्टीविटी कई बार बुरी आदत में बदल जाती है और ज्यादा मास्टरबेशन कई सारी दिक्कतों को जन्म देने लगता है। खासतौर पर किशोर उम्र में इस आदत के लगने पर सेहत...