शिमला, अक्टूबर 16 -- हिमाचल प्रदेश में 12 साल के दलित बच्चे को जातिवादी गालियां देने और उसे आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अदालत द्वारा महिला की अग्रिम जमानत याचिका खारिज किए जाने के बाद बुधवार देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद गुरुवार सुबह उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। यह घटना शिमला जिले के रोहड़ू के चिड़गांव क्षेत्र के लिमडा गांव में पिछले महीने सामने आई थी। जब 12 साल के बच्चे ने उस वक्त जहर खा लिया था, जब खेलते-खेलते एक घर में घुसने पर कुछ सवर्ण महिलाओं ने उसे जातिवादी गालियां देते हुए सजा के तौर पर उसे एक गौशाला में बंद कर दिया था। जिसके बाद बच्चे ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी थी। इस घ...