प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 19 -- प्रतापगढ़। जिला कृषि अधिकारी अशोक कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को जिले के अलग-अलग इलाके में कीटनाशक दवाएं बेचने वाली दुकानों पर छापेमारी कर चेकिंग की गई। छापेमारी में कृषि विभाग के अलावा अन्य विभागों के अफसर भी शामिल रहे। इस दौरान अलग-अलग दुकानों पर मिली कीटनाशक दवाओं के 12 नमूने लेकर जांच के लिए लेबोरेट्री भेजा गया। इसके अलावा 11 दुकानदारों को नोटिस जारी की गई। नोटिस में कहा गया है कि शासन से निर्धारित मानक के मुताबिक ही कीटनाशक दवाओं का रखरखाव और बिक्री करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...