लखनऊ, अप्रैल 29 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता उत्तर प्रदेश रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरण (रेरा) ने 12 संदिग्ध कर्मचारियों को सेवा से हटा दिया है। इनमें 3 अवर अभियंता, 2 एलसीआरए, 1 सहायक लेखाकार, 4 कंप्यूटर ऑपरेटर, 1 हेल्प डेस्क कर्मी और 1 अनुसेवक शामिल हैं। यह कार्रवाई उनके सत्यनिष्ठा व आचरण में संदेह पाए जाने के बाद की गई। रेरा अध्यक्ष संजय भूसरेड्डी ने बताया कि प्राधिकरण अपने सभी कर्मचारियों के कार्यों पर सख्त निगरानी रखता है। रेरा के लखनऊ मुख्यालय और एनसीआर क्षेत्रीय कार्यालय ग्रेटर नोएडा में कार्यरत सभी श्रेणियों के कर्मियों से सत्यनिष्ठा व संवेदनशीलता पर नजर रखी जा रही थी। रेरा ने स्पष्ट किया कि अनुशासनहीनता व कदाचार के मामलों में ज़ीरो टॉलरेंस की नीति पर सख्ती से अमल हो रहा है। इसी क्रम में एक गंभीर मामले में बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश...