फतेहपुर, नवम्बर 1 -- छिवलहा। कपड़ा व्यापारी के घर हुई जेवर नगदी मिलाकर करीब 55 लाख की चोरी के खुलासे में लगी पुलिस टीमों ने संदिग्धों की धरपकड़ की है। शनिवार तक पुलिस करीब एक दर्जन लोगों को थाने लाकर पूछताछ कर चुकी है। लेकिन पूछताछ में किसी से कुछ खास हासिल न होने पर सभी को छोड़ दिया गया है। पुलिस का शक व्यापारी के नजदीकी लोगों पर भी है। उधर पीड़ित व्यापारी परिवार से मिलने पहुंचे उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने पुलिस को 48 घंटे के अंदर खुलासा करने का अल्टीमेटम दिया है। खुलासा न होने की स्थित में उच्च अधिकारियों से मिलने की बात कही है। बता दें कि छिवलहा निवासी शिवसनेही गुप्ता उर्फ बबलू कस्बे में कपड़े की दुकान खोले हैं। गुरुवार सुबह करीब 10 बजे वह परिवार समेत अपनी बेटी के लिए वर देखने शहर गए थे। शाम छह बजे लौटने पर उन्होंने देखा कि ...