किशनगंज, अगस्त 26 -- किशनगंज, संवाददाता बड़ी ही श्रद्धा और उत्साह के साथ सनातनी भक्तों ने युवा शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती जी के शिष्य वानी भूषण श्री शंभु शरण लाटा जी महाराज का भव्य स्वागत किया गया । जब महाराज अपने यात्रा क्रम में नेशनल हाईवे 31 होते हुए बिहार बस स्टैंड, किशनगंज से गुज़रे, तब वहां संजय उपाध्याय की अगुवाई में पहले से उपस्थित भक्तों ने जयकारों के साथ उनका स्वागत कर आशीर्वाद प्राप्त किया । किशनगंज की पुण्यभूमि पर संत शंभू शरण लाटा महाराज के चरण पड़ते ही वातावरण भक्तिमय हो उठा । जयकारों की गूंज और भक्ति भाव से ओतप्रोत चेहरों ने यह दर्शाया कि संत का सान्निध्य वास्तव में ईश्वर के दर्शन के समान होता है। सभी भक्तों ने उनसे स्नेह व आशीर्वाद प्राप्त किया । मौके पर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष शिशिर दास, अधिवक्ता धर्म चं...