मुजफ्फरपुर, अगस्त 25 -- मुजफ्फरपुर। सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों के थंब इंप्रेशन की जांच सोमवार को जिला शिक्षा कार्यालय में हुई। थंब इंप्रेशन की जांच 281 शिक्षकों की करायी जानी थी। इसके लिए सभी शिक्षक सुबह से ही कार्यालय पहुंच गये थे। सभी शिक्षकों के थंब इंप्रेशन की जांच की गई। जांच में 12 शिक्षकों का थंब इंप्रेशन मिसमैच कर गया। इसके बाद जिला शिक्षा विभाग ने मुख्यालय से मार्गदर्शन मांगा। मुख्यालय से बताया गया कि जिनका थंब इंप्रेशन नहीं मिल रहा है, उनके चेहरे का मिलान किया जाये। इसके बाद उन शिक्षकों के चेहरे का मिलान किया गया। चेहरे के मिलान के बाद सभी की जांच पूरी हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...