जमशेदपुर, अक्टूबर 11 -- एमजीएम अस्पताल डिमना में 12 शवों की क्षमता वाला नया शीतगृह जल्द चालू हो जाएगा। इसके लिए काम शुरू कर दिया गया है। यह शीतगृह पोस्टमार्टम हाउस के पास बनेगा। पोस्टमार्टम के लिए लाए जाने वाले शवों को जिस हॉल में रखा जाता है, उसी हॉल को दो हिस्सों में बांटकर शीतगृह बनाया जा रहा है। नया शीतगृह अस्पताल की ओर मुख्य गेट से जुड़ा होगा। साकची स्थित एमजीएम अस्पताल में पहले शीतगृह था, लेकिन अस्पताल डिमना में शिफ्ट होने के बाद इसकी सुविधा नहीं थी। इसी वजह से नया शीतगृह बनाने का निर्णय लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...