संतकबीरनगर, दिसम्बर 10 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के धनघटा रोड पर ओम रिजॉर्ट एंड मैरिज लॉन सियरा सांथा में 12 व 13 दिसम्बर को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा। डीएम ने आयोजन को शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित संपन्न कराने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। संबंधित अधिकारियों को प्रभारी नामित कर समय से कार्य पूरा कराने के दिशा-निर्देश दिए हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत 12 व 13 दिसंबर को पूर्वाह्न 10 बजे से ओम रिजॉर्ट एंड मैरिज लॉन सियरा सांथा, धनघटा रोड के परिसर में सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 12 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह के आयोजन में विकास खंड मेहदावल, सांथा, बेलहरकला, बघौली, खलीलाबाद व नगर पंचायत, नगर ...