देवघर, जुलाई 11 -- देवघर,प्रतिनिधि। जमशेदपुर में 12 व 13 जुलाई 2025 को स्विमिंग स्टेट चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए गुरुवार को देवघर की टीम चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए टाटा रवाना हुई। इस टीम में सौम्या भारद्वाज,श्रद्धा सुमन, मानवी कुमारी, नायरा वाजपेई,अनुराग कुमार, सचिन कुमार,शुभम कुमार,वंश कुमार,मानव कुमार, अंशुमान कुमार शामिल हैं। जबकि कोच के रूप में सुधाकर चौधरी ,प्रवीर राय, फिजियो में रोहित रंजन,विकास वाजपेई शामिल हैं। वहीं टीम मैनेजर के रुप में नवीन शर्मा और कृष्ण कुमार का चयन किया गया है। जमशेदपुर वाना होने से पूर्व हरि किशोर सिंह द्वारा सभी खिलाड़ियों को जर्सी दिया गया। मौके पर जिला खेल प्राधिकरण के सचिव आशीष झा और जिला स्विमिंग संघ के अध्यक्ष सुरेशानन्द झा ने कहा कि सभी खिलाड़ियों ने काफी मेहनत किया है और यकीनन खिला...