देवघर, नवम्बर 10 -- देवघर,प्रतिनिधि। स्थानीय कुमैठा स्टेडियम में रविवार को 2 दिवसीय 12 वीं साइक्लिंग स्टेट चैंपियनशिप का सफलता पूर्वक समापन हुआ। 2 दिनों तक चले इस प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि देवघर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा उपस्थिति हुए। उनका स्वागत देवघर जिला ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष नवीन शर्मा सह साइक्लिंग संघ के सचिव ने अंग वस्त्र और मोमेंटो देकर किया। साथ ही विशिष्ट अतिथि देवघर जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार का स्वागत देवघर जिला खेल प्राधिकरण के सचिव आशीष झा ने अंग वस्त्र और मोमेंटो देकर किया। मौके पर उपायुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि सीमित संसाधनों में जिस तरह से खेल का आयोजन देवघर जिला ओलंपिक संघ या अन्य संघ द्वारा किया जाता है, वह काबिले तारीफ है। जल्द ही कुमैठा में एथलेटिक्स और स्विमिंग पूल चालू करना उनकी प्राथमिकता होगी। उन...