मुंगेर, मई 14 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। सीबीएसई बोर्ड ने मंगलवार 12 वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जिसमें 12 वीं में एसवीएम मुंगेर की निधि सागर ने 92.6% अंक लाकर जिला टापर रही है। वहीं पारा माउंट एकेडमी तारापुर की खुशी कुमारी ने 90.4% अंक लाकर अपने स्कूल में टापर रही है। वहीं की शालिनी कुमारी 90.2%अंक लाने में सफल रही है। 12 वीं सीबीएसई में मुंगेर जिले का औसतन रिजल्ट 91% रहा है। मुंगेर के कुछ प्रमुख स्कूलों का रिजल्ट -12 वीं में एसवीएम मुंगेर से निधि सागर ने 92.6% अंक लाकर अपने स्कूल तथा जिला में टापर रहें हैं। यहां के आदित्य शर्मा को 88.6%, अनुभव कुमार को 85.6%, शिव राज को 82.6% तथा पंखुरी कुमारी को 81.6% अंक आया है। पारा माउंट एकेडमी तारापुर की खुशी कुमारी ने 90.4% अंक लाकर अपने स्कूल में टापर रही है। वहीं शालिनी कुमारी 90.2%, ...