बोकारो, फरवरी 4 -- पेटरवार। पेटरवार के रघुनाथ पुरम स्थित लीला जानकी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में मंगलवार को 12 वीं कक्षा के लिए फेयरवेल कार्यक्रम का आयोजन कर छात्र - छात्राओं को विदाई दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक नीरज कुमार सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर किया। विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका अनिता प्रसाद एवं नीरा सहगल ने सभी विद्यार्थियों के मस्तक पर तिलक लगाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बता दें कि इस विद्यालय के कुल 89 छात्र- छात्राएं 12 वीं बोर्ड परीक्षा 2025 (सीबीएसई) में सम्मिलित होने जा रहे हैं। इस मौके पर निदेशक नीरज कुमार सिन्हा ने छात्र - छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब अब उम्र के जिस पड़ाव तक पहुंचे हैं, निश्चितरूप से आपकी मेधा प्रखर हो चुकी है आप स्वयं इस बात के लिए सक्षम हो चुके हैं कि हमें समय का सदुपय...