मोतिहारी, नवम्बर 11 -- मोतिहारी, हिप्र.। चुनाव को लेकर राजेन्द्र सभा भवन में वेबकास्टिंग नियंत्रण कक्ष व राधाकृष्णन भवन में जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। डीएम सौरभ जोरवाल ने दोनों नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया। वेबकास्टिंग नियंत्रण कक्ष के निरीक्षण के दौरान कर्मियों को डीएम ने कहा कि बाहर में कैमरा का एंगल ऐसा रखे कि मतदान केन्द्र संख्या व स्थान का नाम स्पष्ट रुप से दिखायी दे। वहीं अंदर में कैमरा एंगल ऐसा होना चाहिए कि वीवीपैट स्क्रीन व बीयू दिखायी नहीं दें। यह सावधानी होनी चाहिए। पोलिंग पार्टी के अतिरिक्त किसी अन्य का मतदान केन्द्र में उपस्थिति नहीं हो। ऐसा होने पर शीघ्र सूचना दें। वर्दीधारी कर्मी मतदान केन्द्र के अंदर प्रतिनियुक्ति नहीं होनी चाहिए। इस प्रकार कई तरह सावधानियां बरतने की हिदायत दी गयी। वेबकास्टिंग नियंत्रण कक्ष 12 विधा...