संभल, जून 22 -- जनपद में संचारी रोगों के बढ़ते खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी तैयारियां शुरू कर दी हैं। 1 जुलाई से संचारी रोग नियंत्रण और जागरूकता अभियान की शुरुआत होगी, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के साथ मलेरिया, बाल विकास, राजस्व, शिक्षा, पंचायती राज, नगर विकास समेत कुल 12 विभाग मिलकर अभियान को गति देंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. तरुण पाठक ने बताया कि अभियान के तहत घर-घर सर्वे किया जाएगा, मलेरिया विभाग की टीमें गांव-गांव जाकर जांच करेंगी और बुखार के मरीजों की पहचान कर दवाएं वितरित की जाएंगी। साथ ही जलभराव, गंदगी व मच्छरजनित क्षेत्रों को चिह्नित कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान में सहयोग करने वाले विभागों में स्वास्थ्य, मलेरिया, बाल विकास, नगर निकाय, पंचायती राज, शिक्षा, पशुपालन, दिव्यांग कल्याण, कृषि, सूचना, समाज कल्याण व ...