मुजफ्फरपुर, सितम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले में 12 विधा में सोमवार से दो दिवसीय कला उत्सव शुरू होगा। जिला स्कूल में जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित होगी। पहले दिन 39 स्कूल के 176 प्रतिभागी इसमें शामिल होंगे। डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान सुजीत कुमार ने रविवार को बताया कि विभिन्न विधा के प्रतिभागी तय दिन व समय पर अपने विद्यालय के नोडल शिक्षक के साथ उपस्थित होंगे। प्रतिभागी के साथ विद्यालय से एक अथवा दो शिक्षक ही नोडल के रूप आ सकेंगे। यह नोडल शिक्षक की जिम्मेदारी प्रतिभागी को प्रतियोगिता की समाप्ति के उपरांत घर तक पहुंचाने की होंगी। कोई भी प्रतिभागी बिना नोडल शिक्षक के नहीं आ सकेंगे। कला उत्सव प्रतियोगिता में पहले दिन सोमवार को कुल 39 विद्यालय से 176 प्रतिभागी भाग लेंगे एवं दूसरे दिन मंगलवार को 48 विद्यालय से 221 प्रतिभागी भाग लें...