चतरा, दिसम्बर 20 -- कान्हाचट्टी प्रतिनिधि प्रखंड के बकचूमा पंचायत के पंचायत सचिवालय को 12 वर्ष बाद कब्जा मुक्त कराया गया। शनिवार को जिला प्रशासन व प्रखंड प्रशासन बकचूमा गांव पहुंच कर सचिवालय को खाली कराकर पंचायत के सारे दस्तावेज को शिफ्ट कराया गया। उपयुक्त के निर्देश पर सदर एसडीओ जहुर आलम, थाना प्रभारी संदीप कुमार, अंचल अधिकारी मनोज गोप, बीडीओ सुनील प्रकाश, शनिवार को बाकचूमा गांव पहुंचे, तत्पश्चात कब्जा किए गए सचिवालय को खाली कराया। मुखिया पार्वती देवी को सचिवालय को हस्तांतरित किया गया। जिसके बाद मुखिया ने पंचायत के सारे दस्तावेज को सचिवालय भवन में सुव्यवस्थित किया। मालुम हो कि पंचायत सचिवालय का निर्माण वर्ष 2012-13 में पूर्ण हुआ था, तब से गांव के ही आंगनबाड़ी सेविका लीना सिंह पति चंद्रदेव सिंह अपने निजी कब्जे में रखी हुई थी। मुखिया के लाख...