हरदोई, मई 24 -- हरदोई। सांडी नगर पालिका में करोड़ों से 12 साल पहले बनी कांशीराम कॉलोनी के दिन बदलने की उम्मीद बढ़ चली है। विधानसभा आश्वासन संबंधी समिति ने कांशीराम कॉलोनी के अधूरे आवासों को पूरा करने के लिए शासन को निर्देश दिए हैं। समिति के निर्देश पर शासन स्तर से कार्यदायी संस्था आवास विकास ने जिला प्रशासन से अधूरे आवासों को पूरा करने के लिए लगने वाली धनराशि का प्रस्ताव मांगा है। आवास आयुक्त रणवीर प्रसाद ने जिलाधिकारी को आवासों में पेयजल, खिड़की, दरवाजे, विद्युत फिटिंग एवं अन्य कार्यों पर व्यय होने वाली धनराशि का प्रस्ताव उप्र आवास विकास एवं शहरी नियोजन विभाग को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...