शाहजहांपुर, नवम्बर 1 -- चकबंदी के 12 वर्षों बाद भी दर्जनों किसानों को उनकी जमीन पर उन्हें कब्जा नहीं मिल सका। इन किसानों ने तमाम लोगों पर उनकी जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए संपूर्ण समाधान दिवस में हंगामा काटा। बरहा मोहब्बतपुर गांव के दर्जनों किसानों ने बताया कि 12 वर्ष पहले उनके गांव में चकबंदी हुई थी। चकबंदी के बाद निकली उनकी जमीन पर उन्हें कब्जा नहीं मिल सका। किसानों ने बताया कि जमीन पर कब्जा नहीं मिलने के कारण उनके घरों में भुखमरी आ गई है और ब्याज पर रुपए लेकर तथा मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं। किसान पातीराम ने बताया कि उनकी 18 बीघा, मिथिलेश की 17 बीघा, श्रीपाल की 9 बीघा, राजाराम की 10 बीघा, मलखान की 8 बीघा, अरविंद की 50 बीघा, विक्रम की 9 बीघा, श्रीपाल की 6 वीघा, राम सिंह की 8 बीघा, साधु शाह की 16 बीघा, रामदास ...