रामगढ़, नवम्बर 13 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। मार्शल आर्ट सितोरियू कराटे की ओर से भुरकुंडा अंबेदकर स्थल में आयोजित तीन दिवसीय नि:शुल्क कराटे प्रशिक्षण के दौरान गुरुवार को ग्रेडिंग टेस्ट का आयोजन हुआ। इसमें विभिन्न स्कूल व क्षेत्र के 30 कराटेकारों ने भाग लिया। सर्वप्रथम सितोरियू कराटे के मुख्य प्रशिक्षक सिहोन जीबी थापा ने सभी कराटेकारों को विशेष प्रशिक्षण दिया। इसके बाद ग्रेडिंग टेस्ट का आयोजन हुआ। इसमें भदानीनगर कुरसे ग्राम निवासी कविता देवी और पिता पप्पू करमाली की 12 वर्षीय पुत्री भूमि करमाली ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सर्वश्रेष्ठ कराटेकार का खिताब हासिल किया। मुख्य प्रशिक्षक जीबी थापा भूमि को ब्राउन बेल्ट की उपाधि देकर सम्मानित किया। मौके पर कोच कंचन दास ने बताया कि भूमि करमाली श्री अग्रसेन स्कूल भुरकुंडा में सातवीं कक्षा की छात्रा है, जिस...