पाकुड़, सितम्बर 25 -- हिरणपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के मंझलाडीह गांव से एक 12 वर्षीय लड़के का लापता होने का मामला सामने आया है। इसे लेकर परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार मंझलाडीह निवासी अख्तर अंसारी का पुत्र समीर अंसारी (12 वर्ष) मंगलवार से लापता है। परिजनों ने आसपास और रिश्तेदारी में खोजबीन की। परंतु उसका कोई अता-पता नहीं चल सका है। थक-हारकर पीड़ित पिता ने हिरणपुर थाना में आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई है। थाना प्रभारी ने रंजन कुमार ने बताया कि गुमशुदगी का आवेदन मिला है, बच्चे की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...