दुमका, सितम्बर 7 -- दुमका। चाइल्ड हेल्पलाइन के निःशुल्क नम्बर 1098 से प्राप्त बाल श्रम की मामले की सूचना को चाइल्ड हेल्पलाइन के परियोजना समन्वयक मो. शमीम अंसारी के द्वारा जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी को सूचित किया गया था कि हंसडीहा चौक के निकट चौधरी नामक होटल में 12 वर्षीय बालक से नियोक्ता द्वारा बाल श्रम कराया जा रहा है। जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश चन्द्र ने मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए अविलंब टीम गठित कर मामले का सत्यापन करते हुए बालक का रेस्क्यू कर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कराने का निर्देश दिया। गठित टीम द्वारा बालक का रेस्क्यू कर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। बाल कल्याण समिति की सदस्या किरण तिवारी ने कहा कि बाल श्रम से मुक्त कराए गए बालक को समिति ने किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 201...