सीवान, सितम्बर 13 -- दरौंदा। थाना क्षेत्र के रुकुन्दीपुर गांव से एक 12 वर्षीय बच्चे के गायब होने की शिकायत थाने में की गई है। रुकुन्दीपुर टोल झिझिया पर निवासी सुरेश कुमार ने थाने में दिया आवेदन में कहा है कि 11 सितंबर 2025 को करीब 11:30 बजे दिन में मेरा लड़का युवराज कुमार (12 वर्ष) घर से बोलकर गया कि मैं अपने दोस्त अंकित कुमार को किताब देने जा रहा हूं। किताब देने वह घर से साइकिल से निकल गया। जब काफी समय तक लौट कर नहीं आया। तब हमने अंकित के परिजनों से पूछा क्या मेरा लड़का किताब देने आया था। अंकित के परिजनों ने बताया कि किताब लेकर आया था। किताब देकर यहां से चला गया। हमने अपने सभी सगे संबंधियों के पता कर लिया है। लेकिन लड़का कहीं नहीं मिला। जब धनोता मोड़ पर गया तो एक रेडिमेड कपड़ा के दुकान के पास उसकी साइकिल खड़ी मिली। साइकिल में ताला लगा हुआ ...