छपरा, अगस्त 5 -- मशरक। एक संवाददाता मशरक थाना क्षेत्र के बरवाघाट निवासी पंकज सिंह का 12 वर्षीय पुत्र अंश कुमार तीन दिनों से लापता है। इसे लेकर परिजन किसी अनहोनी की आशंका से परेशान हैं। इस मामले में उक्त छात्र की दादी शकुन्तला देवी द्वारा मशरक थाना में अपने पोते की गुमशुदगी का आवेदन दिया गया है। कहा गया है कि 3 अगस्त को गांव मे पूजा का आयोजन था उसमें शामिल हो घर आया , उसी दिन शाम 4 बजे घर से गया तो वापस नही लौटा । कबड्डी प्रतियोगिता में विज्ञान संकाय ने कला संकाय को हराया अमनौर , एक संवाददाता। एचआर कॉलेज के केल मैदान में विज्ञान व कला के छात्राओं के बीच कबड्डी प्रतियोगिता हुई। खेल स॔योजक प्रो समीर कुमार की देखरेख में आयोजित प्रतियोगिता में विज्ञान स॔काय की टीम ने कला संकाय की टीम को 25-11 से पराजित कर दिया । कला संकाय टीम का नेतृत्व आइसा क...